1. क्या है On Passive कंपनी हिंदी में
दोस्तों कई सारी MLM (Multi Level Marketing) में मार्केट की भीड़ की वजह से आज किसी भी कम्पनी को अगर मार्केट में और लोगों के दिलों में उतरना होता है तो उसका एक फंडा बन गया है कि वह Launch होने से पहले ही बहुत दिन पहले से ही अपनी तमाम तरह के प्रचार प्रसार करते हुए लोगों के दिलों में छाने की कोशिश करती है,और Launch होने से कई महीने पहले से ही ID लगनी शुरू हो जाता है,और Launch होने से पहले ही लोग अपना सब कुछ समझने लगते हैं और वहीं पर अपनी पूरी Team को लगा कर अपने जिंदगी में एक नया दाव (Challenge) लगा बैठते हैं कि जो होगा देखा जाएगा फलाना तो बोल रहा था कि कंपनी बहुत अच्छी है।उसने तो ID भी लगा लिया है।वह जिसपर भरोसा करते है उसको वह देखते है कि उसने भी ID लगा लिया है।तो उसके साथ - साथ आप भी लगा लेते हैं। ये तो सबसे अलग कंपनी है चलो इसमें लगा देते है।उसके चलने की गारंटी है।तो चलो इसमें क्यों न अपनी पूरी Team को ही लगा देते है।ऐसे विचार रखते है लोग पता नही Launch से पहले ही लोगों का पूरा नजरिया ही बदल कर रख देती है कंपनिया।
On Passive और Go-Founder क्या है ? |
2. On Passive Business Statgy हिंदी में.
तो ठीक कुछ ऐसा ही Statgy को आजमाया है On Passive ने, ये On Passive ने Go Founder के नाम से एक ऐसी कंपनी है जो आज ढाई - तीन सालों से पूरी दुनिया में फैलती ही जा रही है और इसका दावा है कि आने वाले Time में Google से भी आगे बढ़ जायेंगी और Go Founder के नाम से पूरी दुनिया में अपना नया एक साम्राज्य खड़ा करेगी कंपनी का ये भी दावा है कि ये कंपनी हम सब के लिए एक ऐसा Technology ला रहा जो आज तक नही कभी आया है और नही कभी आएगा लेकिन On Passive ढाई - तीन सालों से अभी तक Launch नही हुई है और लोगों को लगता है कि अब ये Launch होने ही वाला है ।
- onpassive kab launch hoga.
- Blog Website Ki Traffic Kaise Badhaye ?
तो आइए इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं On Passive की सच्चाई बताते हुए आप को यही Suggestion देने वाला हूं कि आप इसमें जुड़ना और इसमें काम करना आप के लिए उचित है या ये भी कोई ऐरी - गैरी बेवकूफ बनाने वाली कम्पनी है। तो चलिए शुरू करते है आज का ये दमदार Article.
3. इतना लोग क्यों जुड़ रहे है On Passive से हिंदी में ?
तो दोस्तो जैसा कि हमने बताया कि On Passive कंपनी किस तरह ढाई - तीन सालों से Launch होने को है पर Launch नही हुआ है लेकिन Launch होने से पहले ही लोगों के लिए भगवान बनकर बैठा है। तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आखिर इस में ऐसा क्या खास है जिससे लोगों को एक नई आशा मिली है,एक नई उम्मीद जगी है और ऐसा लग रहा है कि इसमें एक साल के अंदर ही लाखो डॉलर बैंक खाता में आ जाएंगे और अपनी जिंदगी बदल सकते हैं जिसके कारण इतना लोग इसमें जुड़ रहे हैं।
4. On Passive का Business Idea in Hindi.
On Passive के Business के Idea की बात करें तो ये इस जमाने में बिल्कुल ही एक नई Idea बनकर आया है और लोगों के दिलों दिमाग में छाने की वजह भी यही है और वह ये है कि AI Technology पर ये कम्पनी आधारित है। अब ये AI Technology क्या तो AI का मतलब होता है Artificial Intelligence और AI Technology अच्छी तरह समझने के लिए आपने नीचे दिए Article को पढ़ सकते है। तो On Passive जो है वह एक AI Technology Digital Marketing और उसके अलावा और भी नई Technology पर आधारित एक नए जमाने का Idea है जैसे ये हमारे लिए Self, Driving Car यानी Driverless Car Launch करने की बात कर रहा है।जो हमारी देश में भी चलेगा और On Passive का Business Plan भी काफी दमदार है। काफी मजेदार है लेकिन इसके बारे में जो मैं आपको बताने वाला हूं। वह भलि - भांति समझ कर ही और काफी कुछ सोच समझ कर ही आप इसमें ID लगाना और काम शुरू करना।- on passive go founders in hindi
क्या On Passive पूरे दुनिया में काम करती है ? हिंदी में
तो हमें सबसे पहले बात करनी है कि क्या सच में यह World Wide कम्पनी है तो इसका सीधा साधा Simple जवाब है हां ये बिल्कुल World Wide कंपनी है जब आप YouTube पर On Passive Company के बारे में Search करेंगे तो आप पाएंगे कि दुनिया के YouTuber ने इसके बारे में अलग - अलग भाषाओं में इसकी Videos बना रखी है।
5. On Passive का Office कहां हैं?
तो On Passive का Office का Adress ये है।Corporate Office
9924,Universal Blivd Suite,224-320
Orlando,Fl- 32819, United States.
Indian Offiic
(It Campus)
512/10 , Service Lane,Outder,Ring Road,Mahadevapura,Benguluru,Karnataka,560488, India.
- onpassive kya hai in hindi
6. On Passive के Ceo कौन हैं ?
इस कंपनी के CEO की बात करें तो CEO का नाम Ash Mufareh, जिन्हें 20 साल के Online Business का Exprience है जो कि एक Affiliate Marketing भी है। Howord University से उन्होंने Online Business Creation का कोर्स किया है, MIT से उन्होंने Master Of Information Technology & E-Commerce किया है इसके साथ - साथ इन्होंने बहुत सारे Business टाइकोन के उपर Reasearch भी किया है,जैसे World Mart, Google, Apple, JP Morgan, LinkedIn, Skype, ऐसी बहुत सारी कंपनियां पर इन्होंने Reasearch किया है इसके कई सारे Business & Webinar है।
7. On Passive को Zoom Meeting पर Attend में Problem क्यों ?
On Passive के GoFounder के बारे मुझे लगता है कि ये पहली ऐसी कम्पनी है जिसके Webinar में सिर्फ 5 मिनट में 1000 की Capaicity Full हो जाता है,Zoom Meeting पर और रविवार के दिन तो 1 घंटे पहले आपको Zoom App को Log In करके छोड़ना पड़ता है, तब जाकर आप का नंबर आ पाएगा, जब कि मैं देख रहा हूं कि पिछले ढाई साल से रोज On Passive की मीटिंग Online होती जा रही है। फिर भी अभी तक इसमें बहुत सारे लोग अभी तक Meeting Attend कर रहे है।
8. On Passive में पहले Join करने का फायदा ?
लगातार ढाई साल से इसके Launch होने का इंतजार हो रहा है तो कही न कही जोश एकदम भरपूर है लोगों का यहां पर उम्मीद भी काफ़ी बड़ी है, एक लंबा - चौड़ा समुदाय बन चुका है , जुड़ने वाले लोगों का जिस समय मैं ये Article लिख रहा हूं और इस वक्त दस लाख से अधिक Members यानी GoFounder से जुड़े हुए हैं और बारी हैरानी कि बात ये है हर मिनट ये संख्या बढ़ती जा रही है।
तो मेरा मानना है कि इतनी सारे लोगों ने जो भरोसा किया है और जिस तरह से टिक बड़ी भीड़ है यहां पर और उस बड़ी भीड़ कुछ इस तरह से एक बड़ी उम्मीद है इस कम्पनी से तो कंपनी चाहे लंबे समय तक चले या न चले या Life Time तक हमारा साथ दे या न दे लेकिन ये इतना 100% तय है कि शुरुआत में जुड़ने वाले लोगों को यहां पर बहुत फायदा है और आगे का कोई भरोसा नहीं है, हो सकता है हमारे लिए नई दुनिया बन जाए या ये भी हो सकता है कि Scam करने वाली कंपनियों की List में अपना नाम दर्ज करा ले और हमें बेवकूफ बना जाए इस तरह का आप इसका Plan देखा होगा। उससे इतना तय जरूर है कि शुरुआत में जुड़ने वाले लोगों को काफी फायदा है यहां पर ये हम डंके की चोट पर कह सकते है।
- onpassive kya hai hindi
9. On Passive क्या - क्या काम करेगी ?
कंपनी के काम की बात करें तो कंपनी क्या कर रही है और आने वाले दिनों में कंपनी काम क्या करेगी तो आने वाली दिनों में कंपनी '' AI Technology, Blockchain, 3D Printing, Virtual Reality, Internet Of Things. इन पांच अलग - अलग Technology पर काम करने वाली है।
- onpassive क्या है?
10. On Passive के Apps/Products क्या - क्या है ?
तो उस पांच Technology के साथ - साथ कई सारे Usefull Apps हमारे लिए Product के तौर पर रहेंगे इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो ये है के मान लीजिए Zoom Meeting से भी अच्छा Appliction लाने की बात कर रही है जिसका नाम है O-Connect , Zoom App की Meeting में Maximum सिर्फ 1000 लोगों के साथ वीडियो Meeting कर सकते हैं लेकिन इसमें (O-Connect) में दस हजार से लेकर एक लाख लोग एक साथ Meeting Attend कर पाएंगे, वो भी Unlimited Time तक जबकि Zoom Meeting App में ऐसा नहीं है तो इसी तरह के उसके पास :- O-Staff, O-Cademy, O-Wallet, O-Net, O-Trim, O-Mail, O-Bless, O-Shop, O-Connect, O-Post, O-Track, O-Dit, O-Lead, O-Virtual, O-Create, O-Domain, O-Chat, O-Net, O-Peer, जैसी Products है।
साथ ही हमारे लिए Softwear भी Launch कर रहा है। नीचे आप Picture में देख पा रहें होंगे कि कंपनी किन - किन क्षेत्रों में ये कंपनी काम करने वाली है एक लंबा- सा List बना हुआ है, यहां पर कंपनी ये दावा कर रही है।
11. On Passive में Joining का Benifit क्या है ?
तो कंपनी की Joining Packege की बात करें तो इसका Joining Amount है, 97$+GST यानी 9086 रूपये इसकी Joining Amount है इस Joining Packege में कंपनी आप के लिए एक Website भी बनकर देगी, अब इस कम्पनी में सबसे बड़ी चीज ये है कि Joining Package के साथ इस Time में जो नया System लाया गया है वह एक नया तरह का Offer है और ऐसा Offer चल रहा है कि इस वक्त जुड़ने वालें लोगों को यह अपना Co-Founder बना रही है। तो अब आपके मन में आ रहा रहा होगा कि Co-Founder क्या होता है। तो मैं जैसे कि आप को बता दे कि Facebook में Facebook के Founder हैं मार्क जुकरबर्ग लेकिन इसके अकेले Facebook के मालिक नहीं है साथ में दो लोग और है जो इसके Co-Founder है तो On Passive के साथ जुड़ने वाले लोगों को अभी On Passive कंपनी अपना Co-Founder बना रही है ।
- ऑन पैसिव क्या है?
12. Go-Founder क्या है ?
तो अगर आप इसके ऊपर वाला Paragraph पढ़ लिए होने तो आप आसानी से Go-Founder को समझ पाएंगे तो जो Co -Founder होता है इस अवसर को On Passive ने Go-Founder का नाम दिया है, और कंपनी का कहना है कि अगर आप अभी इसमें जुड़ रहे है इसमें ID लगा रहे है तो इसमें जुड़ने वाले सभी लोगों को कंपनी का Profit का बराबर - बराबर हिस्सा बाटा जाएगा जो कि एक बिल्कुल नई Offer है और बड़ी चीज है जैसा कि मैंने बताया इस समय दस लाख से अधिक लोगों ने जुड़े हुए हैं तो जो लोग जुड़ गए है। On Passive के Co-Founder यानी Go-Founder की सूची में आ चुके हैं और ये संख्या मिनट- दर- मिनट बढ़ती जा रही है मतलब अगर आप इस वक्त Join भी करते हैं तो आप भी कम्पनी के Co-Founder की सूची में आजाएंगे।
13. On Passive का Future Plan क्या है ?
तो Plan कि बात करें तो कम्पनी ने कहा है कि आपकी Joining के बाद से पूरी World Wide जितनी Joining लगती है वह एक Automatic Trick के जरिए कम्पनी आप के नीचे तीन Member सेट करेगी मतलब आप के नीचे 3,9,27,81 इस तरह करके एक Tree (पेड़) जैसा बनेगी आप के नीचे, जिससे आप को एक साल में 1 लाख डॉलर्स तक आने की संभावनाएं है कम्पनी का ऐसा दावा है।
- go founder kya hai hindi.
14. On Passive पर Suggestion In हिंदी.
मैं यही कहूंगा कि यूं तो India की कम्पनी ये नही है और लोग अक्सर विदेशों की कम्पनी पर Interest rakhte है और काफी Secure Feel करते है कि ये कोई Scam नहीं होगा क्यों कि India के बाहर की कम्पनी है। लेकिन Scam सिर्फ India में ही नही बाहर विदेशों में भी होता है। तो कुल मिलाकर बात यही है कि आप को अगर इसमें ढेर सारी डॉलर्स कमानी है तो इसमें इस समय ID लगा सकते हैं अगर बहुत दिनों बाद जाकर ID लगाओ गे तो हो सकता है कि आप को बाद में पछताना पड़े और दूसरे लोगो की तरह आप Earning कर पाओगे जो अभी जुड़ रहे चूंकि इसमें मिनट- दर- मिनट ID लगती ही जा रही है। अगर आप को इसके Auto Pull Tree में सामिल होना है तो इसके Launch होते- होते या Launch होने से पहले ही इसमें आप ID लगा लें क्योंकि बाद में काफी देर हो जायेगी। सबसे बड़ा सुझाव मैं यही दूंगा आप को की इसमें Auto Pull Tree से आपको Earning होती है तो सिर्फ आप अपनी ID लगाएं यहां पर Team बनाने में ज्यादा मेहनत न करें क्योंकि अगर आप को Risk लेना है तो अकेला Risk लें। अगर आप की इच्छा है तो आप यहां पर 9086 रूपये लगा दें, 9000 Invest कर दें लेकिन दूसरो से लगवाकर अभी से इसमें बहुत ज्यादा Team बनाकर दूसरों का Risk न लें क्योंकि लोगों की इतनी ज्यादा खुशियां की आर में ही सकता है भविष्य में कुछ भी हो सकता है और अभी तक Launch भी नहीं हुआ है तो ये कम्पनी में वैसे तो सबकुछ अच्छा है Genuine लग रहा है । ये Plan World Wide भी है नई System हैं नई Technology है नई बाते है और नया Income Plan है। इसमें लेकिन इसकी कुछ बातें अच्छी नहीं लगी जैसे कि ये कंपनी खुद को Google से भी बड़ी कम्पनी बन जाने की बात कर रही है वो भी कुछ ही सालों में तो Google से बड़ी कम्पनी बन जाएगी ये बात अजीब लग रहा है क्योंकि Google को पीछे करना उतना आसान नहीं है और दूसरा ये कि अभी तक Launch भी नही हुई है जबकि काफी दिनों से लोग इसके Launch होने का इंतजार कर रहें है, और जहां तक Google को पीछे करने की बात है तो आज से पहले बहुत सारी कंम्पनियां बोली थी और बोलती रहती है कि Launch होने के बाद हमसे पीछे Google हो जायेगा तो Launch होने में Time लग रहा है उतनी ही लोगों की बेकरारी और लोगों की चाहत उतनी ही बढ़ रही है पता नही Launch होगा या नहीं होगा। तो On Passive और Go-Founder के बारे में मैं यही कहूंगा कि अगर ये आगे जाकर Scam भी निकला भी निकला तो शुरुआत में जो लोग जुड़े होंगे उनकी तगड़ी Income होगी।
15. On Passive Launch कब होगा ?
तो Launch होने की Date की अभी जानकारी नहीं दी गई है कि ये कब Launch होने वाला है।
तो आपको On Passive और Go-Founde के बारे में क्या सोचते है हमें Comment में जरूर बताएं और ये Article आप के लिए Helpfull रहा तो आप Share जरूर करें। धन्यवाद।
Your Queries is Solved.
onpassive real or fake 2022,onpassive complaints, onpassive real or fake wikipedia, onpassive real or fake in hindi, onpassive company details, onpassive real or fake quora, onpassive review, onpassive real or fake telugu.
Thank you kal request aur aaj article posted Thank You
Thank you. Nice post hai bhai with full details
Aagya samajh me pure details ke sath.
Jo dimand tha vo jald hi aa gya thank you
Aap bahut accha bataiye ho
On Passive All Details In This Post I like it.
Article bahut achha laga puri jankari ko bataya hai aur sath men aap ke saggetion bhi
Thank slots.for this article
Bhai pura samajh gya aur aise hi aur article post karo bhai
Bhai earning aap batao jo bina paisa lagaye paisa jeet saku pls bhai bhina paisa lagaye
bahut achha bata hai bhai aap ne
Samajh me aagya bhai. YouTube video par thumbnail kaise lagayen
Bhaiya bahut achha samjhaya hai ye article hamen achha laga bhai ab thumbnail kaise banayen
Sir aap ka suggestion hi hamen bahut achha laga thankyou sir thank you