Website Kaise Banaye – गूगल पर फ्री ब्लॉग व वेबसाइट कैसे बनाये।

नमस्कार दोस्तों फिर से मैं हूँ रहान और आप का स्वागत करता हूँ Teches Web पर और इस Artical में हम लोग जानने वाले हैं और Discuss करेंने वाले है Free Men Website Kaise Banate Hai,वेबसाइट को कैसे बनाये फ्री में?, वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए तो अगर आप भी नहीं जानतें हैं कि Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं?तो इस आर्टिकल में आप को बताने वाल हूँ की Blogger Par Free Me Website Kaise Banate Hai तो इस Problem को Solve करने वाला हूँ।

तो आज हम लोग जो वेबसाइट को बनाने वाले है वो है Blogger.

Free Me Website Banana Sikhe.

Blogger Kya Hai ?

Blogger Google का एक Product है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को आसानी से आप अपना वेबसाइट बना सकते है। जहाँ पर आपके वेबसाइट का Url मिलेगा जो इस प्रकार रहेगा " techconsol.blogspot.com " जहाँ पर आप को " .blogspot " के साथ का Subdomain मिलेगा।
तो चलिए जानते है कि  Blogger पर Website बनाना सीखते हैं। तो आप को नीचे की सारी Steps को ध्यान से देखना है।


How To Create Blog In Hindi.

Step 1 :- 

आप Google Chrome Browser को ओपन करना है, उसके बाद Blogger सर्च करना है।

Steps 2 :- 

जो पहला लिंक आएगा उस पर क्लिक करिए या फिर ये लिंक को क्लिक करके भी Sign Up कर सकते हैं।

Steps 3 :- 

अब आप को CREATE YOUR BLOG पर Click करना है।

Steps 4 :- 

अब आप के सामने वो सभी गूगल एकाउंट दिख जाएगा जो आप के फोन में Log In है।

Steps 5 :- 

अब उस Gmail Id पर क्लिक करें जिससे आप को वेबसाइट बन है।

Steps 6 :- 

उसके बाद आप को उस Email Id का Password देना है, और Next पर Click करना है।

Steps 7 :- 

अब आप को अपने Blog के Title को लिखना है। और Next पर Click करना है।

Steps 8 :- 

अब आप को अपने Blog का Url को Choose  करना है। और Next पर क्लिक करना है।

Steps 9 :- 

अब आप को Display Name को Choose करना है। और Finish पर क्लिक करना है।


अब आप को वेबसाइट Blog बन गया होगा और इस पर आप अपनी Article को Post कर पाएंगे।
इसे और Details के लिए मैं ऊपर दो लिंक दे दूंगा जहाँ से आप अपनी ब्लॉग को सर्च में ला सकते है।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि Blogger क्या है और आप अपने वेबसाइट को फ्री में कैसे बना सकते हैं,आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते हैं। अगर जानकारी आप को पसंद आया और  आपके लिए कितना Helpful रहा Comment करके हमें ज़रूर बताएं।और भी  Important जानकारी Future में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Teches Web को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share करें। Artical पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Rehan Shaikh

Hello friends itz Rehan Shaikh. I am the founder of this website with two different websites. I am interested in gaining and sharing knowledge of Technology and Tech.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने