Jio Emergency Data Loan Kaise Le Hindi Me | Jio New Offer 2022

 पैसे उधार देने वाली तो काफी Applications है लेकिन अगर आप को InterNet (Data) उधार लेना हो तो आप क्या करेंगे ?

तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं रेहान और आप का स्वागत है Teches Web में आज के इस Article में हम जानने वाले है कि Net (Data) उधार कैसे लें,data loan kaise liya jata hai,net udhar kiase liya jata hai, Jio का Net Loan kaise len, Net Loan kaise liya jata hai, Jio ka Internet उधार kaise le.

Jio Data Loan लेने का Term & Condition क्या है ?

तो आप के Data Loan का Validity तब तक रहेगा जब तक आप के रिचार्ज का Validity है।

  1. आप को 1-1 GB की मात्र 5 Vouchers मिलेगी।
  2. आप को Data Loan को पैसा से चुकाना होगा नाकि Data का बदला Data.
  3. आप को पूरे रिचार्ज में 5 Vouchers मिलेंगे।

Jio Data Loan कैसे लिया जाता है ?

तो दोस्तों आप को Data Loan लेने के लिए आप को My Jio App में जाना होगा, जब आप के My Jio App Open हो जाएगा तब आप को बायी तरफ उपर में Three Lines दिखेगी उसपर क्लिक करेंगे उसके बाद आप को तीसरी नंबर पर Emergency Data Loan का एक Option मिलेगा उसपर क्लिक करने के बाद आप को आप को फिर Proceed के बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद अब आप को दिखाएगा (I) Available Quality जिस पर आप देख सकते है कि आप कितना और Vouchers ले सकते हैं। तो Data लेने के लिए Get Emergency Data पर Click करना है उसके बाद आप के सामने आप का मोबाइल नंबर, Data Benifits, Validity आ जाएगी उसके बाद आप को Active Now पर Click। करना है, उसके बाद आप Data Active कर सकते हैं। और दुबारा Data Loan लेने के लिए Same Process करना है।

Jio Data Loan कैसे चुकाएं ?

Data चुकाने के लिए फिर आप को वही Process करना है जो आप Process Data लेने के लिए किया था और उसके नीचे ही आप का Data Loans दिखेगा और वही पर Clear Due पर क्लिक करके आप Data Loan को चुका सकते हैं।

Jio Loan Data कैसे देखें ?

तो आप को My Jio Application में आना होगा, और आने के बाद आप का जो Current Plan है उस पर Click करना है तो आप के सामने सभी जानकारी आ जाएगी।

Conclusion

तो दोस्तों आज के Article में आपने ये सीखा है कि Jio Data Loan कैसे लेते है? Data Laon कैसे लिया और चुकाया जाता हैं ? जिससे संबंधित पूरी जानकारी मैंने अपको दे दी है।

Data Loan से संबंधित जानकारी आप को पसंद आया और  आपके लिए कितना Helpful रहा Comment करके हमें ज़रूर बताएं।और भी  Important जानकारी Future में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Teches Web को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share करें। Artical पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Rehan Shaikh

Hello friends itz Rehan Shaikh. I am the founder of this website with two different websites. I am interested in gaining and sharing knowledge of Technology and Tech.

10 टिप्पणियाँ

और नया पुराने