OTT Platform क्या है ? What is OTT Platform in Hindi Full Details.

तो दोस्तों आप भी Web Series Apps के बारे में जानना चाहते है, क्यों Modern Era में ऐसे कुछ ही Percent लोग  है जिनको सायद OTT Platform के बारे मालूम नहीं होगा की OTT Platform क्या होता है, OTT Platform किसे है, या फिर OTT Platform वाकई में है क्या।

तो नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह स्वागत है आप के अपने वेबसइट तो आज के पुरे आर्टिकल में हमलोग यही जानने वाले है Web Series Apps के बारे में साथ ही साथ ये भी जानेंगे कि Top 15 Best Web Series Apps in India.

तो सबसे  यही जानेंगे की आखिर ये OTT Platform क्या होता है.

 OTT Platform क्या होता है ?

तो दोस्तों हम बताते है की OTT का Full Form क्या होता है तो OTT का Full Form होता है Over-The-Top तो simply OTT एक ऐसा Platform है जो आप को इंटरनेट के जरिये आप को कोई भी Video या फिर other Media Content provide कराते है । OTT word  का use generally Video On Demand Platforms के लिए use किया जाता है, और इसके अलावा Audio Streaming , OTT Devices, VoIP Call, Communication Channel Messaging etc, भी इसमें गिने जाते है , और ये जो OTT वाला जो service अभी के Time में लोग तेजी से अपना रहे है, और आप को ये भी बता दे की America  में OTT Platform बहुत ज्यादा popular है और पिछले कुछ time में OTT Service अपने india में भी काफी ज्यादा popular की ओर बढ़ रही है । विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में मनोरंजन के लिए OTT कंटेंट सबसे ज्यादा देखे जा सकते है ।

 OTT App क्या है ?

तो दोस्तों अब हमलोग जानते है की आखिर ये OTT Apps क्या होता है, तो दोस्तों  OTT App पर  OTT Content कोई आसानी से आप देख सकते है जैसे वेब सीरीज, फिल्में आदि देखी जा सकते है । इंटरनेट और OTT Apps के जरिए फिल्म या टेलीविजन कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है, जो ग्राहकों के लिए उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध होता है या इसे उनकी आवश्यकता के अनुरूप बनाकर दिया जाता है ।
आज के समय कई सारी OTT Apps या कहे तो  OTT Platform उपलब्ध है और इनमें से कई सारी Platform अपनी Web Series ( वेब सीरीज ) के लिए जाने जाते है । कई सारे OTT Apps की Popularity Web Series के कारण काफी तेजी से Grow हो रहा है ।

Best OTT App?

तो दोस्तों अब बात आती है की क्या कोई ऐसा OTT Apps है जो सबसे अच्छी मानी जाती है जिसको लोग ज्यादा पसंद करती है तो इस में कई सारी Applications आ जाती है जिसे लोग काफी पसंद करते  है और Use भी करती चलिए उससे भी जानते है तो ये  Netflix, Hotstar, ZEE5, Ditto TV, Sony LIV, Jio TV, Amazon Prime, Airtel TV, MX Player, Voot, ALTBalaji, ULLU, Arre, Eros now, Watcho और भी OTT App है पर लोगों ने इन सभी को ज्यादा पसंद करते है. आज के Time  पर Netflix और Amazon Prime सबसे ज्यादा लोगों में Popular है ।

Over-The-Top (OTT) सर्विस के फायदे?

अब हमलोग ये भी जान लेते है की ये OTT सर्विस के फायदे को तो दोस्तों OTT के आने से पहले अगर आप के पास टी.वी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होती है, But Guys अभी के टाइम में मतलब की अब OTT का जमाना है तो अब आप को आप के कोई भी पसंददीदा Show, Web-Series, Original Content, Documentary etc. देखना हो तो बस अब आप को सिर्फ-व-सिर्फ Internet Connectivity और एक Smart Phone, Laptop etc. से आप आसानी से मनचाहा Contents को Watch कर सकते है.

Types of OTT Services in Hindi?

तो दोस्तों अब बात आती है की ये OTT Services के Types कितने होते है तो ये OTT Services के मुख्यतः तीन प्रकार है.

Transactional Video on Demand ( TVOD )

तो इस प्रकार की OTT Service में किसीMovie  या Television Show एक बार में Watch के लिए Rent पर दिए जाते है याPurchase के लिए उपलब्ध होते है । Apple iTunes इसका एक Example है ।

Subscription Video on Demand ( SVOD )

तो दोस्तों इसमें Video Streaming Content Watch करने के लिए Paid Subscriptions लेना होता है । Netflix और Amazon Prime जैसे Platform Customer को Subscription के आधार पर अपनी Service Provide करते है और इसमें Original Content Watch किये जा सकते है ।

Advertising Video on Demand ( AVOD )

यह OTT Facility with advertising होती है । इसमें User के लिए Free में Content Available होता है, But इसमें User को Ads जैसे Video Advertising भी देखना होता है ।

 OTT Platforms in India

तो दोस्तों अब हमलोग बात करते है OTT Platforms in India की तो कई सारे OTT Platforms पर User को Many Types के Serials, Web Series, Sports, Movies, Live Tv, Documentary, Tv Show, Kids Show etc. देखने की Facility मिलती है ।

इनमें से कुछ OTT Platforms आप को Paid Subscription या Membership Based Service पर उपलब्ध होते है और कुछ Free होते है जिनमे Ads दिखाए जाते है ।

यहाँ कुछ OTT Platforms दिए गए है जो India में काफी Popular है।
  • Netflix
  • Amazon Prime Video
  • Disney+Hotstar
  • SonyLIV
  • Voot
  • Zee5
  • Viu
  • ALTBalaji
और दोस्तों इनके अलावा भी बहुत से नए Platform आ रहे है, जो लोगों को अपने Original Content और Web Series देखने की सुविधा दे रहे है । दुनियाभर में बहुत सी बड़ी कंपनियाँ OTT की ओर बढ़ रही है ।

Concussion

इस पोस्ट में आपकोOTT Platform क्या होता है ?, OTT App क्या है ?, Best OTT App?, Over-The-Top (OTT) सर्विस के फायदे?, Types of OTT Services in Hindi?, Transactional Video on Demand ( TVOD ), Subscription Video on Demand ( SVOD ), Advertising Video on Demand ( AVOD ),  OTT Platforms in India, के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपके पास इसके अलावा कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस जानकारी को जान सकें।
Rehan Shaikh

Hello friends itz Rehan Shaikh. I am the founder of this website with two different websites. I am interested in gaining and sharing knowledge of Technology and Tech.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने