दैनिक भास्कर से पैसा कैसे कमाएं ? News पढ़ कर पैसा कमाएं

न्यूज पढ़ कर और Quiz खेल कर पैसे कमाएं।

आज मैं आपको पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका दिखाने वाला हूं जिसमे आप रियल में काफी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से यह काम कर सकते हैं काम की बात करो तो अक्सर कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए और अपना User बढ़ाने के लिए रेफर प्रोग्राम चलाती है जिसमें आपको काफी सारी कंपनी के प्रोग्राम मिल जाते हैं इस Article को पूरा पढ़ने के बाद आपके समझ में आ जाएगा कि आपको क्या और कैसे करना है तो चलिए शुरू करते हैं। 

How To Earn Money 💸

दैनिक भास्कर से पैसे कैसे कमाएं?

तो मैं बताने जा रहा हूँ दैनिक भास्कर के बारे में दैनिक भास्कर सभी लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रहा है जो भी लोग स्टूडेंट है वह घर बैठकर अच्छा खासा Income कर सकते हैं। और आप पढ़ाई करते-करते अब आप पैसे कमा सकते हो अब बोलेंगे भाई जी  कैसे हो आप यहां पर सिंपल सिंपल टास कंप्लीट करके जो लोग पढ़ाई करते हैं उन्हें नॉलेज होता ही है तो  क्विज के का खेल कर और रेफर करके Income कर सकते हैं दैनिक भास्कर में पैसे कमाने के दैनिक भास्कर में नया अपडेट निकाल दिया है

10 मिलियन इस कंपनी के इंस्टॉल आपको यह कंपनी प्रॉफिट देने वाला है आपको सबसे पहले इंस्टॉल कर लेना है लिंक नीचे दिया गया है   पहले आपको डाउनलोड कर लेना है।

First Interface


तो App को ओपन करेंगे तो आप को अपने City / State Slection का Option मिलेगा (Skip भी कर सकते हैं) और जब आप अपने राज्य और शहर को Slect करने के बाद नीचे आगे बढ़े का बटन मिले गा उसे क्लिक करके आगे आए जाएगा अगर आप को फोन नंबर Dial का Option मिले तो फोन नंबर Dial करें अगर फिर OTP आएगा तो OTP Dial करके आगे आएंगे तो आप Home Page पर आजाएंगे अगर ऐसा नहीं होता है यानी कि जैसे आप अपने City / State Slect करें उसके बाद ही अगर Home Page आजाए तो आप राइट साइड में ऊपर देखिए तीन तरह का Icon's है जिसमे पहला Notification का है। दूसरा न्यूज पेपर यानी ई - पेपर का है। और लास्ट  वाला जो Icon है वही है log in का Icon है इसी पर क्लिक करें उसके बाद इस तरह का दिखेगा।

Login Option In Dainik Bhaskar

देखिए मैं नीचे मैं अपना रेफर कोड दिया हूं अगर आप उससे Sign Up/Log In करेंगे तो आप को एक स्कैच और एक गिफ्ट मिलेगा। तो हो सके तो आप नीचे दिए लिंक से डाऊनलोड करें और sign up करें 
तो ऊपर जो फोटो दिया है वैसा ही दिखाई देगा तो आप लोग लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो फिर ऐसा पेज खुलेगा।
Enter Your Mobile Number

तो यहां पर मोबाइल नंबर Dial करें Dial करने के बाद फिर ऐसा दिखेगा।
Enter OTP

OTP Dial करने के बाद पुष्टि करें वाले बटन पर क्लिक करें तो फिर आप को अपना Details भरना पड़ेगा।

Enter Your Some Details

जहां पहले आप फोटो लगा सकते हैं उसके बाद आप का नाम फिर उसके नीचे जन्म तिथि Slect करना होगा और लास्ट में आप अपना Gender Choose करें और सेव बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आप को अपने पसंदीदा विषय को चुनने को कहेगा पर आप इसे Skip भी कर सकते हैं।

Choose Your Favourite Subjects

और अगर विषय को Slect करके सेव करें बटन पर क्लिक करेंगे तो फिर ये इंटर फेस दिखेगा।

Cheak Your Reward


और यहां पर आप को एक रिवार्ड मिला होगा अगर आप हमारे रेफर लिंक से login किए होंगे तो और वह आप को ऊपर ही लिखा है दैनिक भास्कर रिवार्ड्स में तीसरे नंबर पर लिखा है जीते हुए स्क्रैच कार्ड्स उसपर क्लिक करके आप स्क्रैच करेंगे तो वहां पर आप को पैसे मिलेंगे और आप रेफर और Quiz खेल कर पैसा Earn कर सकते है ।जैसे मुझे मिला है।
    I Got Reward From Dainik Bhaskar 

यहां पर मुझे एक और स्क्रैच मिला है जो 9 दिसंबर को खुलेगा । तो जाइए और अभी दैनिक भास्कर App अभी Download करें और पैसे कमाएं।


ये रेफर कोड है इससे login करने पर आप को रिवार्ड मिलेगा। आप को नीचे Gererate Link पर क्लिक करके दैनिक भास्कर डाउनलोड करें।

Download File



Rehan Shaikh

Hello friends itz Rehan Shaikh. I am the founder of this website with two different websites. I am interested in gaining and sharing knowledge of Technology and Tech.

3 टिप्पणियाँ

और नया पुराने