Youtube Studio क्या है और YouTube Studio App कैसे use करें Full Detail In Hindi

Youtube Studio kya hai Aur Youtube Studio App kaise Use kare  hindi me Review:- 

आप सभी को youtube Studio के बारे जानकारी तो होगी ही लेकिन इसका कैसे use करना है ये थोडा मुश्किल हो जाता है, इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को Youtube Studio ka kaise करे और क्यों करे ये सारी जानकारी देने की कोशिश जरुर करूंगा तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े.


Youtube Studio Kya Hai in Hindi ?

Youtube Studio, YouTube का एक ऑफिसियल प्रोडक्ट है , YouTube का ऐप है इसकी मदद से आप अपने चैनल के हाल चाल (यानि अपने चैनल के सारे Updates को जान सकते हैं). ये आपको आपके Channel के सारे Activity को दिखता रहता है, जिससे आपको YouTube को बार बिना खोले है इसीलिए इसके बारे में बताया गया है ताकि आप भी इसका use करे सकें. Youtube Studio App को Use करने के लिए सबसे पहले आपको इसको डाउनलोड करना होगा.

Youtube Studio App को डाउनलोड कैसे करे

Youtube Studio App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको निचे के स्टेप को एक बार पढना होगा. 



  1. Playstore या appstore में जाएँ.
  2. Youtube Studio सर्च करे .
  3. Install करे.

अभी आपने youtube Studio Kya है और इसे कैसे डाउनलोड करे. इसके  बारे में जाना अब बात करते है की आप youtube Studio App कैसे use करेंगे और क्यों उसे करेंगे.


Youtube Studio App Kaise use kare Review

Youtube Studio App के लिए इसको डाउनलोड कर इसमें आपको अपने चैनल वाले id से login करना होगा. तभी आप अपनी activity को देख सकते है. 

कुछ इस प्रकार का dashboard दिखेगा । 

यूट्यूब डैशबोर्ड का फोटो

सबसे ऊपर आपके चैनल का Name और Logo आयेगा और उसके नीचे आप के Subscribers की संख्या दिखाएगा । 

उसके नीचे Analytics है जहाँ पर पिछले 28 का पर डिटेल्स दिखाइ देगा यानी Viws, Watch Time घंटे में और उसके नीचे Subscriber का वृद्धि और कमी दिखाई देगी और अधिक जानकारी के लिए View More पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

View More पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का Interface दिखेगा। 
View More->Overview

इसमे पहले Overview आता है जहाँ पर फिर से पिछले 28 दिनों का details दिखाएगा और इसे नीचे तीन Sections है (i) Views (ii)Watch Time (iii)Subscribers
उसके बाद Top Videos दिखाएगा पिछले 28 दिनों का

अब Reach वाले Section में चलते हैं और इसका Interface कुछ इस प्रकार का है। 
View More->Reach

Reach वाले Section में आने के बाद पहले Impression आता है जहाँ आप Text और Graph के सहारे देख सकते है और इसमे 4 Section है आप इसको Left Side की ओर स्क्रॉल करेंगें तो और सभी Section को देख पाएंगे जिसमें तो (i) Impression  (ii) Impression Click-Through Rate  (iii) Views  (iv) Unique Viewers ये है सेक्शन । 

उसके नीचे है Traffic Source Type आता है और वहाँ पर दिखाएगा की आप की वीडियो पर View कहाँ से आ रहा है। 

और उसके बाद स्क्रॉल करने के बाद आता है ये
View More->Reach/Scroll Down

तो नीचे स्क्रॉल करने के बाद आप को फिर से Top External Source का Option है जहाँ पर आप को प्रतिशत Format में बताया जा रहा है। 

और उसके बाद Top YouTube Search Term दिखेगा जहाँ पर आप को बताया जाता है की आपके जैसे वीडियो के टॉपिक इस तरह से सर्च में आ रहा है।

 फिर Top Video Suggesting Your Content आता है जहाँ पर आपके वीडियो के नीचे में कौन-कौन वीडियो YouTube Viewers को Suggest कर रहा है। 
और लास्ट में Top Playlist Playing Your Content में आ को बताएगा की आप जो Playlist बनाये है तो उस Playlist से कितने वीडियो पर View आता है। 

अब Reach के अगले Option का नाम है Engagement आता है जिसका Look इस तरह का है। 
View More->Engagement


Engagement को ओपन करने पर फिर से यहाँ पर भी Watch Time दिखेगा और अगर आप Left Scroll करेंगे तो आएगा Average View Duration आता है जहाँ पर ग्राफ टाइप में Details देखने को मिलेगा।

अब लास्ट मे आता है Audience जिसका Screenshot नीचे है। 
View More->Audience

तो Audience Option में पहले आता है Returnig Viewers जिसमें आप को ग्राफ के द्वारा बताया जा रहा है।

और उसके नीचे आता है When Your Viewers Are on YouTube यहाँ से आप देख सकते है की आप के Viewrs कितने बजे YouTube पर रहते हैं। उसके बाद है Age इसमे आप के Viewrs का Age और Gender बताया जाता है। 

और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो फिर आ जाता है ये 

View More->Audience/Scroll Down

Top Geographics इसमे कहाँ - कहाँ से व्यूज़ आते है वो देख पाएंगे। तब फिर आता  Caption/Substitle  का Information है। अब आता है Watch Time From Subscriber इस में ये Pracentage में बताया जाता है की आप के Subscriber आप के वीडियो को कितने देर तक देखा और जो Subscriber नही है वो मेरी वीडियो कितने समय तक देखा और नीचे का दोनो Option Audience Minor Menu है।

और अब फिर से में Dashboard में आकर अब Latest Video का Details दिखाई देगा इस प्रकार से। 
Latest Video Performance

और थोरा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आप को फिर से View More लिखा दिखेगा उसपर Click करने से आप Content यानी वीडियो वाले Section में पहुँच जायेंगे और जाने के बाद आप को वहाँ पर इस तरह का Interface दिखेगा। 

Content Section Interface

तो ऐसा Interface में तो पहले वीडियो Section है, और Just उसके नीचे तीन प्रकार का Option है जिसमें से (i) Sort By (ii)Visiblity  (iii) View है। तो अगर आप

(i) Sort By पर क्लिक करके वहाँ से आप Most Viewed Video देख सकते हैं और उसमें By Default Most Recent रहता है।

(ii) Visiblity ईसमे वीडियो को सटीक तरीके से देख सकते हैं कि आप की कों वीडियो Public,Private,Unlisted,Has Schedule,Draft Condition देख सकते हैं। 

(iii)View Option में आप अपने वीडियो के View को Less Than और More Than देख सकते हैं। 

और अगर आप वीडियो पर Thumnail लगाना है तो उस वीडियो पर क्लिक करें उसके बाद कुछ इस तरह का Look देखने को मिलेगा। 
Content->Videos/Video Details

तो वीडियो पर क्लिक करने के बाद इस तरह दिखेगा तो सबसे उपर एक Arrow बाई ओर है अगर उसे क्लिक करेंगे तो फिर वीडियो Section में चले जायेंगे और दाई ओर देखेंगे तो तीन प्रकार का Icons है और पहला Icon पर क्लिक करके आप Thumnail लगा सकते हैं।  (Note:-Thumnail लगाने के लिए पहले आप को अपने फोन नंबर से YouTube Channel को Verify करना होगा)

फिर दूसरा Icon Share का Option है जिस पर क्लिक करके आप किसी को भी Share कर सकते हैं। 

और Last Icon YouTube का है जिसपर क्लिक करके आप Directly यूट्यूब पर आप वही वीडियो देख पाएंगे। 

उसके नीचे आप Publishing Date,Visiblity, और Restrictions देख सकते हैं और उसके नीचे वीडियो का Performence दिखेगा और अगर वीडियो अभी अभी Upload करेंगे होंगे तो नही बताएगा। 

और अब फिर से Back आइएगा तो Live और Shorts देखने को मिलेगा लेकिन Live Section और Shorts में भी सेटिंग Same to Same हैं ।

तो हमे यहाँ पर Dashboard,Content और Analytics को Cover कर लिए हैं और अब बाकी है Comment और Playlist का Section बाकी है जिसपर क्लिक करके आप खुद से ही Commnets पढ़ सकते हैं और Playlist में तो आप का जो Playlist होगा वह दिखाई देगा। 

इन सभी जानकारी को जान कर आपको  youtube Studio App को एक बार जरुर use करना चाहिए क्योकि आप इसकी मदद से आसानी से अपने चैनल के ओवरव्यू को देख सकते हैं. और नीचे दिया हमारे Social Media पर फॉलो करें, धन्यवाद। 

Rehan Shaikh

Hello friends itz Rehan Shaikh. I am the founder of this website with two different websites. I am interested in gaining and sharing knowledge of Technology and Tech.

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने