Youtube Studio kya hai Aur Youtube Studio App kaise Use kare hindi me Review:-
आप सभी को youtube Studio के बारे जानकारी तो होगी ही लेकिन इसका कैसे use करना है ये थोडा मुश्किल हो जाता है, इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को Youtube Studio ka kaise करे और क्यों करे ये सारी जानकारी देने की कोशिश जरुर करूंगा तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े.
Youtube Studio Kya Hai in Hindi ?
Youtube Studio, YouTube का एक ऑफिसियल प्रोडक्ट है , YouTube का ऐप है इसकी मदद से आप अपने चैनल के हाल चाल (यानि अपने चैनल के सारे Updates को जान सकते हैं). ये आपको आपके Channel के सारे Activity को दिखता रहता है, जिससे आपको YouTube को बार बिना खोले है इसीलिए इसके बारे में बताया गया है ताकि आप भी इसका use करे सकें. Youtube Studio App को Use करने के लिए सबसे पहले आपको इसको डाउनलोड करना होगा.
Youtube Studio App को डाउनलोड कैसे करे
Youtube Studio App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको निचे के स्टेप को एक बार पढना होगा.
- Playstore या appstore में जाएँ.
- Youtube Studio सर्च करे .
- Install करे.
अभी आपने youtube Studio Kya है और इसे कैसे डाउनलोड करे. इसके बारे में जाना अब बात करते है की आप youtube Studio App कैसे use करेंगे और क्यों उसे करेंगे.
Youtube Studio App Kaise use kare Review
Youtube Studio App के लिए इसको डाउनलोड कर इसमें आपको अपने चैनल वाले id से login करना होगा. तभी आप अपनी activity को देख सकते है.
कुछ इस प्रकार का dashboard दिखेगा ।
यूट्यूब डैशबोर्ड का फोटो |
सबसे ऊपर आपके चैनल का Name और Logo आयेगा और उसके नीचे आप के Subscribers की संख्या दिखाएगा ।
View More->Overview |
इसमे पहले Overview आता है जहाँ पर फिर से पिछले 28 दिनों का details दिखाएगा और इसे नीचे तीन Sections है (i) Views (ii)Watch Time (iii)Subscribers
View More->Reach |
Reach वाले Section में आने के बाद पहले Impression आता है जहाँ आप Text और Graph के सहारे देख सकते है और इसमे 4 Section है आप इसको Left Side की ओर स्क्रॉल करेंगें तो और सभी Section को देख पाएंगे जिसमें तो (i) Impression (ii) Impression Click-Through Rate (iii) Views (iv) Unique Viewers ये है सेक्शन ।
View More->Reach/Scroll Down |
तो नीचे स्क्रॉल करने के बाद आप को फिर से Top External Source का Option है जहाँ पर आप को प्रतिशत Format में बताया जा रहा है।
View More->Engagement |
Engagement को ओपन करने पर फिर से यहाँ पर भी Watch Time दिखेगा और अगर आप Left Scroll करेंगे तो आएगा Average View Duration आता है जहाँ पर ग्राफ टाइप में Details देखने को मिलेगा।
View More->Audience |
तो Audience Option में पहले आता है Returnig Viewers जिसमें आप को ग्राफ के द्वारा बताया जा रहा है।
Latest Video Performance |
और थोरा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आप को फिर से View More लिखा दिखेगा उसपर Click करने से आप Content यानी वीडियो वाले Section में पहुँच जायेंगे और जाने के बाद आप को वहाँ पर इस तरह का Interface दिखेगा।
Content Section Interface |
तो ऐसा Interface में तो पहले वीडियो Section है, और Just उसके नीचे तीन प्रकार का Option है जिसमें से (i) Sort By (ii)Visiblity (iii) View है। तो अगर आप
Content->Videos/Video Details |
तो वीडियो पर क्लिक करने के बाद इस तरह दिखेगा तो सबसे उपर एक Arrow बाई ओर है अगर उसे क्लिक करेंगे तो फिर वीडियो Section में चले जायेंगे और दाई ओर देखेंगे तो तीन प्रकार का Icons है और पहला Icon पर क्लिक करके आप Thumnail लगा सकते हैं। (Note:-Thumnail लगाने के लिए पहले आप को अपने फोन नंबर से YouTube Channel को Verify करना होगा)
How to verify my mobile number in youtube channel please bataiye bhai
Pura Samajh gya